(1) लकवा के मरीज को हल्दी का काढ़ा बनाकर पिलाना चाहिए। इससे लकवे का दौरा बंद हो जाएगा।
(2) लकवा रोग को दूर करने के लिए पीड़ित के पेट पर गीली मिट्टी का लेप करना चाहिए। इस प्रक्रिया को आप रोजाना या एक दिन छोड़ कर सकते हैं।
(3) लकवा के रोगी को नियमित रूप से प्याज का सेवन करना चाहिए, इससे प्रभावित अंगों में जल्द सुधार होने लगता है।
(4) लकवा को ठीक करने के लिए 3-4 कली लहसुन को पीसकर उसमें एक चम्मच मक्खन मिलाकर लकवा के मरीज को सेवन करायें, इससे बहुत लाभ मिलता है।
(5) एक चम्मच काली मिर्च को पीसकर उसमें 3 चम्मच देसी घी मिलाकर मिश्रण तैयार कर लें। अब इस मिश्रण को लकवाग्रसित अंगों पर लगाकर मालिश करें। ऐसा करने से लकवा ग्रस्त अंगों में सुधार आने लगता है।
(6) 50 ग्राम लहसुन को आधा लीटर सरसों के तेल में डालकर गर्म कर लें। अब तेल ठंडा होने के बाद इसे छानकर किसी बर्तन में रख लें। अब इस तेल से प्रतिदिन तेल से लकवा ग्रसित अंगों पर मालिश करें।
(7) तुलसी के कुछ पत्तों को पानी में डालकर उबालें इसके बाद इसका भाप लकवा ग्रस्ति अंगों पर लेने से बहुत आराम मिलता है।