101+ Selfish Family Quotes in Hindi | सेल्फिश फॅमिली कोट्स हिंदी में

Selfish Family Quotes in Hindi – हमारे जीवन में परिवार का महत्वपूर्ण योगदान रहता है। अगर परिवार सभी लोग एक जुट है तो परिवार में आने वाली बड़ी से बड़ी मुसीबतों का सामना आसानी से कर लेते हैं। हमारी खुशी परिवार से जुड़ी होती है।

जब परिवार ही मतलबी निकल जाता है तो फिर उस परिवार की सारी खुशियाँ बर्बाद हो जाती है। छोटा परिवार सुखी परिवार होता है और जब परिवार बढ़ने लगता है तो उस परिवार के कुछ लोग मतलबी स्वभाव के होने लगते हैं। इसके अलावा मतलबी रिस्तेदार और दोस्त भी होते है।

आज के इस पोस्ट में हम Selfish Family Quotes in Hindi में लेकर आए हैं। आप इन Quotes को अपने Status में लगाकर अपनी भावनाओं को व्यक्त कर सकते हैं।

Selfish Family Quotes in Hindi
Selfish Family Quotes in Hindi

Selfish Family Quotes in Hindi

लोग कहते है की परिवार साथ हो तो दुनिया भर की खुशिया मिल जाती है,
लेकिन अगर परिवार ही मतलबी हो तो जीवन की हर खुशिया छीन जाती है।

ऐसे लोगो से हमेशा बचके रहना
जो दिल से नहीं दिमाग से सोचते है।

इंसान को वक्तं-वक्त। पर अपनी तारीफ खुद ही कर लेनी चाहिए,
बुराई करने के लिए जो दूसरे खाली बैठे ही हैं।

किसी ने कहा था की बुरे वक्त में रिश्तेदार काम आते है,
पर अफ़सोस बुरा वक्त लाने वाले भी अक्सर रिश्तेदार ही होते है।

जीवन भर जिनको प्यार का थाल परोसा,
धोखा उन्होंने दिया जिन पर किया भरोसा।

आजकल तो लोग माफी गलती मानने के लिए नहीं,
बात ख़त्म करने के लिए ही मांगते है।

व्यक्ति की अच्छाई पर सब खामोश रहते है,
चर्चा यदि उसकी बुराई पर हो तो गूंगे भी बोल उठते है।

जिस प्यार को हम ढूढ़ने गए पुरे संसार में,
वो प्यार मिला मुझे आपने ही परिवार में।

उड़ गयी है नींद मेरी रातों की यारो
क्युकी अपनों ने ही अपनी औकात दिखा दी है।

जो भी लोग पैसे को परिवार समझते हैं,
ये उनकी सबसे बड़ी भूल होती है।

दिखावे के दिलासे तो यहाँ हर कोई देता है,
ना जाने कब कोई हकीकत में मुझे कोई मददगार मिलेगा।

हमने जो दुनिया खोजी है वो आपको
आपके परिवार की तरह प्यार नहीं करती है

बहुत ही बड़े महंगे किरदार है ज़िन्दगी में दोस्त
समय-समय पर सबके भाव बढ़ ही जाते है।

मतलब की दुनिया मै कौन किसीका होता है,
धोखा वही देता है, जिस पे भरोसा होता है।

आज इंसान भी परेशान है क्योंकि रिश्ते में जो
गर्मी होनी चाहिए वो हमारे दिमाग में है।

सबक सीख गया आज मैं उससे भी
जिस पर मैंने खुद से भी ज्यादा भरोसा करा था।

मैंने भी अभी अभी बदल दिया जीवन का वसूल
जो मुझे याद करेगा में भी उसी को याद करूँगा।

आप स्वयं परिवार का चयन नहीं करते हैं,
वो तो भगवान का आपको दिया हुआ एक उपहार होता है।

खुशहाल परिवार और मिटटी के वर्तन की कीमत
बस बनाने वाले को पता होती है तोड़ने वालो को नहीं।

स्वार्थी लोग अपनों को भी,
दर्द पहुंचाने में नहीं कतराते।

Selfish Family Status in Hindi

इस दुनिया में लोग पराये कम
और अपने ज्यादा स्वार्थी होते है।

दुख ये नहीं कि जो मिले वो पत्थर के लोग थे,
अफसोस तो इस बात का है कि उनमें से चंद मेरे घर के लोग थे।

मैंने भी चेंज कर दिया है जीवन का उसूल
जो याद करेगा सिर्फ वो ही याद रहेगा।

दिखा दी है शीशे ने असलियत झूठे लोगों की,
बनावटी चेहरे पहन कर अक्सर जो, झूठी दुनिया में घूमते हैं।

जब भी मतलबी इंसान गले लगाए तो
सावधान हो जाना चाहिए क्युकी पता नहीं कब पीठ पे चुरा घोप दे।

ये दुनिया दिखावे की बनी हुई है, यहां अपने तो असली है पर,
उनका अपनापन दिखावे का है।

अगर सोना भी है तो आँख खुली रखना नहीं तो
तुम्हारे अपने तुम्हे मरा हुआ घोषित कर देंगे।

हर एक इंसान का वसूल है तब तक ही
तुम्हारा नाम लेगा जब तक उसका काम न निकल जाये।

ये दुनिया सिर्फ अपने मतलब पर चलती है,
बिना मतलब के यहाँ कोई अपना नहीं होता।

अपनों का प्यार तो बहुत दूर की बात है,
अपनों का साथ मिल जाए यही बहुत बड़ी बात है।

न पैसा ख़ुशी देता है, न महल ख़ुशी देता है,
एक प्यार से भरा परिवार, ज़िन्दगी भर सुख देता है।

दिखावे के प्यार से अच्छा है कि,
नफरत जिनसे भी मिलेगी दिखावे के प्यार से अच्छा है।

जिंदगी तो तभी बदल गयी थी,
जब वो लोग बदल गए जिन्हे हम अपनी जिंदगी मानते थे।

इस दुनिया का उसूल है,जब काम तब तक नाम,
वरना तो दूर से ही राम-राम।

कितना अकेला है आज का इंसान की
अपने घर में ही आपनो को ढूंढ़ता है।

बेमतलबी लोग और झूटा प्यार के दिखावे से अच्छा है
कि अकेला ही रहना सीखो।

आज इतना स्वार्थी हो चूका हैं मानव की स्वयं के लाभ के लिए,
वह अपनों को भी दर्द पहुंचाने से कतराता नहीं हैं।

ये दुनिया दिखावे की बनी हुई है यहाँ अपने तो असली में है,
पर उनका अपनापन दिखावे का है।

विश्वास की डोर को चुटकियों में तोड़ जाते हैं,
घटिया लोग अपनों को बीच रास्ते में छोड़ जाते हैं।

प्यार भरा परिवार और मिट्टी के बर्तन की कीमत सिर्फ
बनाने वाले को ही पता होता है ना कि तोड़ने वालो को।

Selfish Family Shayari in Hindi

परिवार जीवन का वह सुरक्षा कवच है,
जिसमें रह कर व्यक्ति शांति का अनुभव करता है।

हम क्या किसी को बेगाना करेंगे,
बस जिसका मन हमसे भर जाता है वही हमको छोड़ जाता है।

सबक सीख गया हूँ में आज उससे भी यारो
जिन पर मैंने खुद से भी ज्यादा भरोसा किया था।

जिन रिश्तों में स्वार्थ जगह बना लेता है,
वहाँ पर रिश्तों के मायने खत्म हो जाते हैं।

दुनिया में आपके परिवार के आलावा,
कोई दूसरा ऐसा शख्श नहीं होगा जो आपकी परवाह करे।

वक्त सब दिखा देता है,
लोगो का साथ भी और लोगो की औकाद भी।

जब परेशानी ज्यादा होने लगे तो खुदा से फरियाद करता हूँ,
अपने दिल का दर्द सिर्फ परिवार के साथ ही बांटा करता हूँ।

हम क्या किसी को बेगाना करेंगे,बस जिसका मन हमसे भर जाता हैं,
वही हमको छोड़ जाता हैं।

भुला देंगे तुम्हे भी जरा सब्र तो कीजिए
आपकी तरह मतलबी होने में जरा वक्त लगेगा।

केवल मतलब के लिए था तेरा प्यार यह में कैसे न जान सका,
खुद से भी ज्यादा था तुझ पर विश्वास इसलिए शायद में यह सोच ना सका।

कभी कभी तो समय के साथ ही कुछ
दोस्त भी अपना रूप बदलने लगते है।

बहुत सोचना पड़ता है मुँह खोलने से पहले क्योकि,
दुनिया अब दिल से नही दिमाग से रिश्ते निभाती है।

ऐसे लोगो से सदा बचके रहिएगा,
जिनके दिलो में भी दिमाग होता है।

एक दुनिया मेरी भी है, जहा सिर्फ में और मेरी खुशिया रहती है,
जहा मेरा परिवार रहता है।

ये तेरी झूटी दोस्ती ने मुझे एक सबक सिखाया है,
दोस्ती करने से पहले विश्वास करना बताया है।

रोटी कमाना कोई बड़ी बात नहीं है,
लेकिन परिवार के साथ रोटी खाना बड़ी बात है।

तेरी झूठी दोस्ती ने मुझे आज एक सबक सिखाया है,
दोस्ती नाम से सब्द पर से विश्वास न करना बताया है।

इतनी मतलबी दुनिया में कौन किसका होता है यार,
धोखा तो वही दे जाता है जिस पे भरोसा ज्यादा होता है।

तुमसे बात ना करू तो रहा नहीं जाता,
अब ये बात वो किसी और से कहती हैं।

इस मतलबी दुनिया में तो मैंने सिर्फ
खुद पर ही विश्वास करना सीखा है।

Selfish Family Quotes in Hindi Funny

एक दुनिया तो सिर्फ मेरी भी है, जहा पे सिर्फ में और
मेरी खुशियाँ रहती है, और जहा पे सिर्फ मेरा ही परिवार रहता है।

उस मतलबी महोब्बत का क्या फायदा,
जो एक पल की हसी देकर जिंदगी भर को दुःख दे।

एक गहरी दोस्ती पुरे जवान को सुख से भर देती है,
और एक मतलबी दोस्ती पुरे जीवन को दुखो से भर देती है।

स्वार्थी निकला वो दोस्त भी
जिसे मेने अपना सगा भाई जैसा माना था।

तेरे इस मतलबी इश्क़ ने मुझे आज इतना तो बता ही दिया हैं,
कि प्यार करके भी अपने मतलब पूरे किये जा सकते हैं।

मदद का दिखावा करने वाले यहाँ लाखो मिल जायेंगे,
लेकिन मदद करने वाला यहाँ पर एक भी नहीं दिखेगा।

जो व्यक्ति विश्वास तोड़ता है,
उससे बड़ा विश्वास घाती कोई नहीं हो सकता।

आप जीवन के बारे में सोच रहे हैं कि यह सब क्या है,
लेकिन दिन के अंत में यह सब परिवार के बारे में हैं।

बड़े महंगे किरदार है ज़िन्दगी में साहब
समय समय पर सबके भाव बढ़ जाते है।

जीवन में अगर ख़ुशी चाहिए तो,
मतलबी रिश्तों को नज़र अंदाज़ करना सीखो।

मदद का दिखावा करने वाले यहां लाखों मिल जाएंगे,
लेकिन मदद करने वाला यहां पर एक भी नहीं दिखेगा।

लोगो की जुबा पर सिर्फ तब तक ही तुम्हारा नाम रहेगा,
जब तक उन्हें तुमसे कुछ काम रहेगा।

एक सच्चा दोस्त पुरे जीवन को ख़ुशी से भर देती है,
और एक मतलबी दोस्त, पूरे जीवन को ही दुःखों से भर देता है।

मैंने भी चेंज कर दिया है जीवन का उसूल,
जो याद करेगा सिर्फ वो ही याद रहेगा।

कभी कभी समय के साथ कुछ दोस्त भी
अपना स्वरुप बदलने लगते है।

परिवार के बिना आज के जीवन में
हर एक इंसान इस दुनिया में अकेला है।

हर तरह के लोग हैं इस दुनिया में, कुछ आपके अच्छे दिल से साथ देंगे,
तो कुछ बस अच्छे दिन में साथ देंगे।

जब परेशानी हद से बढ़ जाये तो रब से फरियाद करता हूँ,
दिन की दर्द सिर्फ परिवार के साथ साझा करता हूँ।

कहते है की सिर्फ नसीब वालो को परिवारनसीब होता है,
लेकिन यहाँ तो परिवार की वजह से ही नसीब ख़राब है मेरा।

मैंने आजाद कर दिया हर वो रिश्ता, हर वो इंसान,
जो सिर्फ अपने मतलब के लिए मेरे साथ था।

सेल्फिश फॅमिली कोट्स हिंदी में

वक्त सब सीखा देता है
अपनों का साथ भी और अपनों का औकात भी।

मिलकर रहना साथ में, कभी न हो तकरार
आपस में हो प्रेम जी, ऐसा हो परिवार।

चाहे कितना भी किसी को अपना बना लो,
वो एक दिन आपको गैर महसूस करा ही देते हैं।

आपके पैदा होने पर, और आपके मरने पर,
पहला आँशु सिर्फ आपका परिवार ही बहाता है।

नकली लोग अक्सर मोहबत की माला जपते रहते है,
आँखे खुली रखना वरना कभी भी धोखा खा जाओगे।

कभी तारीफों के समंदर में गोते लगाओ,
पता चलेगा कितनी गहरी है मतलबी लोगों की दुनिया।

दुनिया में धोखा धड़ी बहुत है,
धोका जहां नहीं मिलता वह परिवार है।

हर तरह के लोग है इस दुनिया में, कुछ आपके अच्छे दिल से साथ देंगे,
तो कुछ बस अच्छे दिन में साथ देंगे।

रिश्ते भी अब व्यापार के समान ही हो गये हैं,
प्यार कम और मतलब ज्यादा होता हैं।

लोग तो आपको बहकायँगे बड़कायेंगे
लेकिन आप परिवार का साथ न छोड़ना वरना बाद में पछतायेँगे।

नसीब से ज्यादा और नसीब से कम
कभी किसी को प्यार नहीं मिलता।

मतलबी है ये जमाना यहाँ मतलब के है लोग,
जब भी कहेंगे सच्ची बातें बुरा कहेंगे ये लोग।

वाह क्या दोस्ती है तेरी, थोड़ी जेब क्या ढीली हुयी मेरी
तूने तो पक्की दोस्ती का वादा ही तोड़ लिया।

दुनिया का रिवाज है, दर्द देना
पर परिवार का रिवाज है अपनों से प्यार करना।

जो परिवार एक साथ बैठकर भोजन करता हैं,
उस परिवार में सदैव सुख एवं शांति की ही समृद्धि होती हैं।

जीवन में अगर आनंद प्राप्त करना है तो
मतलबी दोस्तों को नज़रअंदाज़ करना सीखो।

घर को लोग मंदिर कहते है
इसी लिए तो वही घर सफल होता है जहां प्यार ज्यादा होता है।

अगर कोई अपना ही धोखा देदे तो,
पूरी दुनिया मतलबी दिखने लगती हैं।

परिवार की कीमत उनसे जाकर पूछो,
जो खाली पेट आधी रात सड़को पर सोते है।

अगर प्यार का मतलब परिवार है तो
ऐसा परिवार हर किसी को मिले।

Conclusion

मुझे उम्मीद है आपको Selfish Family Quotes in Hindi जरूर पदंद आये होंगे। इस ज़िंदगी में में सभी प्रकार के लोग मिलते हैं जिनमे से कुछ अच्छे होंगे तो कुछ मतलबी लोग होते हैं। आपके परिवार या रिश्तेदार में ऐसे लोग होंगे जो आपका भला चाहेगा तो कुछ लोग आपके प्रति स्वार्थ भी रखेंगे।

इस पोस्ट में हमने 100 से भी अधिक Selfish Family Quotes in Hindi शेयर किया है। आपको इनमे से कौन सा Quotes सबसे ज्यादा पसंद आया है नीचे कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। इसके अलावा इन Selfish Family Quotes को सोशल मीडिया जैसे Whatsapp, Facebook, Twitter पर भी शेयर करें।

Related Post –

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *