Beti Papa Quotes in Hindi – पिता और बेटी का रिश्ता बहुत अनोमोल होता है। घर की लक्ष्मी लाडली कही जाने वाली बेटियां पापा की परी होती हैं। अगर कोई उनपर कोई उंगली उठाता है तो पिता एक मजबूत दीवार की तरह उनकी रक्षा करता है। वहीं बेटियां भी अपने पिता के साथ रहकर अपने आप को सबसे ज्यादा सुरक्षित महसूस करती हैं।
आज के इस पोस्ट में हम Beti Papa Quotes, Shayari और Status लेकर आए हैं। अगर आप एक पिता है तो अपने दिल की भावनाओं को अपनी बेटी तक इन कोट्स के जरिए आसानी से पंहुचा सकते हैं। वहीं, बेटी भी अपने पिता को बड़े आदर, सम्मान के साथ जबाब दे सकती हैं।
Beti Papa Quotes in Hindi
बेटी परिवार का मान होती है,
बेटी पापा की जान होती है।
कुछ भी कहे मगर बातों से इन, वो अनजान होती है,
हर बेटी अपने पापा के घर की मेहमान होती है।
पिता का सम्मान होती हैं बेटियां,
पिता का सर कभी भी झुकने नहीं देती हैं बेटियां।
रोना भी चाहता हु उसके सामने पर खुद को रोक लेता हूँ,
क्युकी अपनी बिटिया के आखो में मै आंसू नहीं देख सकता हूँ।
बेटी से अपनी बात, वो करता प्यार दुलार की,
खुशियां देना चाहे उसे, पिता पूरे संसार की।
मंजिल कठिन जरूर है मेरी, लेकिन साथ पापा का है,
मुझे डर नहीं जमाने का अब, मिला मुझे प्यार मेरे पापा का है।
चाहे सारी दुनिया से लड़ जाते है,
पापा अपनी बेटी के लिए सब कुछ कर जाते है।
बेटी से अपनी बात, वो करता प्यार दुलार की,
खुशियां देना चाहे उसे पिता पूरे संसार की।
ख्वाहिशे चाहे कितनी भी हो,
लेकिन एक पिता अपनी बेटी की हर ख्वाहिश पूरी करता हैं।
माता-पिता और बेटी का रिश्ता सबसे ज्यादा प्यारा होता है,
ये रिश्ता दुनिया के हर एक रिश्तों में सबसे खाश होता है।
Father Daughter Quotes in Hindi
मांग लू ये मन्नत फिर यही जहां मिले,
फिर यही गोद मिले, यही पिता मिलें।
मैं भटक जाऊं तो रास्ता दिखाना पापा, मेरे लिए हर पल साथ रहना पापा,
जरूरत होगी मुझे हर कदम पर आपकी, नहीं कोई और मेरा भला चाहने वाला पापा।
पापा सब आक लेते है,
अपनी बेटी पर आये दुख को जान लेते है।
पापा को है मुझसे बेइंतहा प्यार,
मैं हूं उनकी बेटी और मैं ही संसार।
आसान नहीं होता रूह को तन से जुदा करना,
बहुत मुश्किल होता है यार माँ-बाप के लिए बेटी को विदा करना।
बेटियां शादी के बाद परायी जरूर हो जाती हैं,
लेकिन अपने पिता के दिल से वो कभी परायी नहीं हो पाती।
बेटी के लिए पिता का दिल हमेशा बड़ा रहता है,
वो धूप में भी बेटी के लिए छाव बनकर खड़ा रहता है।
मेरे पहले प्यार आप हो पापा, सबसे करीब मेरे आप हो पापा,
जीवन के हर मोड़ पर मैं, बस आपको ही देखना चाहती हूं पापा।
हर दुख दर्द से अनजान होती है,
बेटी ही पापा की जान होती है।
बेटी और माँ-बाप का रिश्ता दिल से एक होता है,
क्योंकि बेटी अपने माँ बाप की दिल का टुकड़ा होता है।
Father Daughter Status in Hindi
इच्छाओं को करें पूरा वो लाड़ली बेटी ही होती है,
खुद सहती है दुख को मगर पापा को खुशियां देती है।
पिता को चाहे कितनी भी थकान क्यों ना हो,
अपनी बेटी का हस्ता हुआ चेहरा देख उसकी सारी थकान दूर हो जाती हैं।
उनके रहते जीवन में कोई गम नहीं होता,
एक पापा का प्यार कभी कम नहीं होता।
पापा की गुड़िया होती हैं बेटियां, उनका दिल और जान होती हैं बेटियां,
अगर पिता का अभिमान होती हैं बेटियां, तो पिता पर भी गुमान करती हैं बेटियां।
माँ-बाप के लिए बेटी सबसे ज्यादा कीमती होती है,
क्योंकि बेटी ही अपनी माता-पिता की असली संपत्ति होती है।
जिंदगी का अपना वसूल है,
बेटी अपने पापा का वजूद है।
पापा की बनकर मैं बेटी हर ख्वाहिश मैं पूरी करूंगी,
नाम उनका होगा रोशन काम कुछ ऐसा मैं करूंगी।
अब मैं किसी से भी नाराज नहीं होती हूँ पापा,
यहाँ ससुराल में अब मुझे कोई मनाने नहीं आता।
बेटी हूँ मैं मेरी बस इतनी कहानी है,
मेरी दुनिया माँ से शुरू और पिता पे खत्म है।
मेरे जीवन का खूबसूरत तोहफा है बेटी, मेरे दिल का हर अरमान है बेटी,
बेटी ने मुझे सिखाया इंसान होना, मेरे हर पुन्य का वरदान है बेटी।
Beti Papa Shayari in Hindi
बेटी अपने पिता से चाहे कितना भी दूर रह ले,
लेकिन पिता का साया हमेशा उसके साथ रहता है।
भगवान ने दुनिया बड़ी अजीब बनाई,
पिता के लिए बेटी बनाई।
मायका खुदा के घर से प्यारा लगता है,
मायका ही बेटियों को बहुत अज़ीज़ लगता है।
अपनी खुशियों से ज्यादा सच्चा दुलार करती है,
पापा की जिंदगी में बेटी हमेशा प्यार भरती है।
बेटी चाहे जितनी बड़ी हो जाए,
पर पिता की अपनी बेटी को लेकर चिंता और प्यार कभी कम नहीं होता।
मेरी जान हैं मेरे पापा, मेरी पहचान हैं मेरे पापा,
दुनिया को होगी चांद-तारे की जरूरत, मुझे चाहिए बस मेरे पापा।
वो पिता अपनी तक़दीर को कभी नहीं कोसता,
जिस पिता के भाग्य में बेटी होती है।
साया होकर भी कभी पराई नही होती है,
शायद इसीलिए ही किसी बाप से हँसकर बेटी की विदाई नही होती है।
जिंदगी में हर दुख दर्द सहते है,
अपनी बेटी के लिए पिता तत्पर रहते है।
पापा-बेटी का यह रिश्ता होता है बड़ा ही प्यारा सा,
नोकझोंक होती है इसमें फिर भी है सबसे न्यारा सा।
Father Daughter Shayari in Hindi
शब्दों में बयाँ नहीं किया जा सकता है कि
पिता और पुत्री एक-दूसरे की दिल से कितनी कद्र करते हैं।
मान करती हूं, सम्मान करती हूं, मैं आपकी बेटी हूं आपको प्यार करती हूं,
आपसे मिला है मुझे वो आसमान, सैर जिसकी मैं सुबह-शाम करती हूं।
माँ-बाप के जीवन में ये दिन भी जरूर आता हैं
जब जिगर का टुकड़ा एक दिन दूर हो जाता हैं।
अपने बच्चों का बोझ वो कंधे पे उठा लेता है,
वो पिता है, बच्चों के लिये हर गम उठा लेता है।
बेटी के सिर पर पिता का हाथ होता है,
जिंदगी संवर जाती है जब पिता का साथ होता है।
जिंदगी में खुशियों का जब होता है मेलजोल,
पापा और उनकी बेटी का होता है रिश्ता अनमोल।
बेटी ईश्वर का दिया हुआ एक महत्वपूर्ण तोहफा होता है
जो कि किस्मत वाले पिता को ही मिलता है।
मुझे बांहों में रखा वो चला पत्थरों पर, मुझे छांव दी कड़ी धूप में,
मैंने देखा है एक फरिश्ता जमीन पर, अपने पापा के रूप में।
न हो तो रोती हैं जिदे, ख्वाहिशों का ढेर होता हैं,
पिता हैं तो हमेशा बच्चो का दिल शेर होता हैं।
भगवान दुनिया में बहुत खुबसूरत नजारा बनाया,
बेटी को प्यार करने वाला बहुत ही अच्छा पिता बनाया।
Beti Papa Status in Hindi
नसीब होना चाहिए, बेटी का करने के लिए कन्यादान,
बेटी से गले मिलकर ही होता है पापा का समाधान।
हर बेटी के भाग्य में माता-पिता होते है,
लेकिन हर माता-पिता के भाग्य में बेटी नहीं होती।
बेटी को पापा भले कभी कड़े लगते हैं,
लेकिन उसे वक्त के साथ समझ आ जाता है कि पापा हमेशा सही थे।
बढ़ जाती है मेरी आंखों की चमक, तेरी मुस्कराहट देख कर,
ये बेटी ही तो होती है जो जीती है, दो परिवारों को समेटकर।
मुझे छाओं में रखा लेकिन खुद जलता रहा धूप में,
मैंने देखा एक फरिश्ता अपने पिता के रूप में।
पिता अपनी बेटी से हर गम छुपाता है,
अपनी बेटी को कभी नही रुलाता है।
प्रत्येक बेटी के भाग्य में एक पिता होता है
लेकिन प्रत्येक पिता के भाग्य में एक बेटी नही होती।
कभी नोकझोंक, कभी तकरार होता है,
पापा और बेटी में बड़ा ही प्यार होता है।
हर पिता को अपनी बेटी पर नाज़ इतना होता है की,
हर पिता अपनी बेटी को बहुत नाज़ों से पालता है।
मां ने जिंदगी दी थी, पापा ने जीना सिखा दिया,
मुझे देकर सारे जहान की खुशियां, पापा ने मुझे सौभाग्यशाली बना दिया।
Conclusion
मुझे उम्मीद है आपको पिता और पुत्री पर कोट्स, बाप बेटी स्टेटस और शायरी (Beti Papa Quotes in Hindi) जरूर पदंद आये होंगे। अगर एक बेटा अपनी मां की जान होता है, तो बेटी अपने पिता के सर का ताज होती है। पिता-पुत्री के रिश्ते को शब्दों में बयां फिरोना काफी मुश्किल है। लेकिन हमने शब्दों के जरिये, दिल की गहराईयों में उतरकर पिता और पुत्री के रिश्ते पर कोट्स को आपके साथ साझा किया हैं।
अगर आप अपने पिता से दूर रहती हैं, तो इन कोट्स भेजकर अपने पिता के प्रति प्यार और स्नेह का अनुभव महसूस करा सकती हैं। इसके अलावा इन कोट्स को अपने स्टेटस में लगाकर अपनी भावनाओं को व्यक्त कर सकती हैं।
अन्य पढ़ें –
- Reality Life Quotes in Hindi
- Dhoka Shayari
- True Love Radha Krishna Quotes in Hindi
- Khushi Shayari
- Struggle Motivational Quotes in Hindi